क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुध्दी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलालझरिया मे बिजली विभाग के एलटी तार जो की लगभग 40 साल पुराना और जर्जर की स्थिति मे है आज दोपहर करीब एक बजे एक बहुत बड़ा अनहोनी होते टला।
लगभग 500 मीटर बिजली के चालू सप्लाई मे तार कई जगह से टूट कर जमीन पर गिर गए जिसे देख ग्रामीणों मे अफरातफरी मच गयी, बताते चले कि ग्रामीण अजय यादव का कहना है की बिजली विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कई बार सूचना दिया गया कि सभी ग्राम पंचायत मे पुराने तार को हटा कर नया तार द्वारा विद्युतीकरण करा दिया गया परन्तु हमारे गाँव मे अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुआ जिससे ग्रामीणों मे काफी रोष है। उन्होंने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द पुराने जर्जर तार को बदलकर गुलालझरिया गांव को विद्युत की घटनाओं से सुरक्षित करने की मांग उठाई है।