क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
त्रिभुवन फील्ड के किनारे सड़क कब्जा को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद पहुँचे मौके पर।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर के त्रिभुवन फील्ड के किनारे सड़क कब्जा को लेकर ग्रामीण पहुँचे सांसद के पास,नव निर्वाचित सांसद छोटे लाल खरवार व विधायक विजय सिंह गौड़ स्थलीय जांच कर कार्यवाही का आस्वासन दिया।मामला ग्राम मल्देवा टोला करमदाहा से आने वाली मुख्य मार्ग को त्रिभुवन फील्ड और डिग्री कालेज के सटे किनारे सड़क गुजरी हैं।ग्रामीणों का आरोप हैं कि उस सड़क को कब्जा किया जा रहा हैं,ग्रामीणों का आरोप हैं कि अगर सड़क कब्जा यू ही होते जाएगा तो हम ग्रामीण किधर से आवा गमन करेंगे।
कुछ ग्रामीण यह भी कहते नजर आये की अगर वेखौफ़ होकर दबंगई से बीचो बीच सड़क पर टिन सेड लगाकर झोपडी बनाकर ईट सड़क के बीचों बीच साथ भस्सी गिराकर कब्जा कर रहें लोग।जब ग्रामीणों ने सुना की सांसद विधायक दोंनो का अभिवादन समारोह हैं तो शिकायत की तत्काल संज्ञान में लेते हुए मौके का निरीक्षण किया ग्रामीणों को नव निर्वाचित सांसद व विधायक ने कहा कि इस तरह से सड़क को कोई व्यक्ति कब्जा नही कर सकता हैं, ग्रामीणों को कार्यवाही को भरोसा दिया।