जेठ की दोपहर में चुनावी पारा हुआ तेज, चुनावी प्रचार तेज, प्रत्याशी गांव गांव कर रहे हैं सभा

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

जेठ की दोपहर में चुनावी पारा हुआ तेज, चुनावी प्रचार तेज, प्रत्याशी गांव गांव कर रहे हैं सभा

दुद्धी/ सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)जेठ के महीना शुरू होते ही चुनावी प्रचार का पारा तेज हो गया है। लोकसभा और विधानसभा के उप चुनाव के लिए सभी दलों के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दिया है। प्रत्याशियों के द्वारा जगह-जगह गांव में सभाएं का नेता अपने पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं, वहीं प्रत्याशी गांव-गांव घर-घर घूम कर आम मतदाताओं से हाथ जोड़कर और पैर छूकर प्रणाम करते हुए दिल्ली और लखनऊ पहुंचने के लिए आम जनता से वोट मांग रहे हैं। मतदाता सारे प्रत्याशियों को वोट देने का भरोसा दे रहे हैं। सभी दलों के प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव में घूम रहे हैं और मतदाताओं से चुनाव निशान पर वोट देने का अपील कर रहे हैं वही मतदाता वोट देने का सबको भरोसा दिलाते हुए अपनी चुप्पी भी साधे हुए हैं। वैसे इस बार लोकसभा चुनाव में और दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है। वैसे चुनाव में इस बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है इसके अलावा अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में अपने भाग को आजमा रहे हैं और आम जनता से मिल रहे हैं और वोट मांग कर दिल्ली और लखनऊ पहुंचने का जुगत में है। तमाम पार्टी के प्रत्याशी और कार्यकर्ता तेज धूप से बचने के लिए जेठ के दोपहर में कहीं घर तो कहीं पेड़ का सहारा लेकर छांव की तलाश कर रहे हैं और शाम होते ही अपने मिशन पर निकल जा रहे हैं। अब आने वाला समय इसके पक्ष में होगा यह कहां पाना अभी मुश्किल है। अभी सभी मतदाता प्रत्याशियों का गहनता से जांच पड़ताल कर रहे हैं। इस बार के हो रहे लोकसभा चुनाव के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमती रिंकीकोल और समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार के बीच मुकाबला होगा,और दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह गोंड के बीच सीधा मुकाबला होने की प्रबल संभावना दिख रहा है।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x