शार्ट शर्किट से लगी आग घर की सारी गृहस्थी हुई खाक

Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

शार्ट शर्किट से लगी आग घर की सारी गृहस्थी हुई खाक!

सुल्तानपुर –नगर पँचायत कोइरीपर के मोहल्ला रामनगर में स्थितअनुराग तिवारी के घर में लगी आग, आग लगने की वजह शार्ट सर्किट से बताई जा रही है। जिसके कारण घर मे रखा सारा सामान जलकर हुआ राख।जिसमे खाने पीने के समान के साथ फ्रिज,टीवी,पँखा, बेड, सोफासेट,के साथ कपड़ा और गहना भी शामिल है।आग इतनी जोरों से लगी थी कि पास पड़ोसी भी हो गए भयभीत।आग लगने के बारे में पता चलने पर पास पडो़स और बाजार के हिंदू मुस्लिम सभी लोगो ने मिलकर पक्के मकान मे लगे आग को किसी तरह काबू मे किया, लेकिन तब तक घर मे रखा हुआ सभी सामान जलकर राख हो गया।बताते चलें कि अनुराग तिवारी चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का करते हैं भरण पोषण।पिछले वर्ष इसी मई महीने में लम्बी बीमारी के बाद इनके पिता अशोक तिवारी का हो गया था निधन।इनकी पारिवारिक स्थिति बहुत ही दयनीय है।लोगों द्वारा हल्के के लेखपाल को खबर किया गया ,खबर लिखने तक कोई भी सरकारी कर्मचारी नही आया हालात का जायजा लेने।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x