दो बाइकों का आमने सामने भिड़ंत ,दोनों सवार रेफर

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दो बाइकों का आमने सामने भिड़ंत ,दोनों सवार रेफर

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय क़स्बे के एचडीएफसी बैंक के सामने बुधवार की रात्रि साढ़े 7 बजे दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बाइकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए | दोनों घायलों को राहगीरो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहाँ से डॉ प्रदीप ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया|एक बाइक पर सवार रजखड़ निवासी 35 दयाचंद दुद्धी से रजखड़ जा रहा था उधर से 19 वर्षीय जाहिद पुत्र निजाम शाह बीडर से दुद्धी क़स्बा आ रहा था कि जैसे ही दोनों एचडीएफसी बैंक के सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी गई जिससे दोनों गभीर रूप से घायल हो गए|

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x