क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
कटौन्धी में किशोरी ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी मौत
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) कोतवाली क्षेत्र के कटौन्धी गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी ने अपने घर के बरेड से अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | घरवालों को इसकी जानकारी तब हुई जब वे गुरुवार की सुबह एक कमरे के बंद दरवाजे को खोलकर देखा | परिजनों ने देखा कि मृतिका खुशबू कुमारी पुत्री रामजीत कमरे के बरेड से साड़ी के फंदे के सहारे झूल रही थी |यह सब देख परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे | सूचना पर पहुँची पुलिस में शव को फंदे से उतारकर शव को पीएम के लिए भेज दिया | किशोरी ने किन कारणों से फांसी लगाई इसका पता नहीं चल सका है | पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है |कक्षा 9 की छात्रा बताई गई है।