सांसद मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में आज से प्रचार करेंगे वरुण गांधी

Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

सांसद मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में आज से प्रचार करेंगे वरुण गांधी!

सुल्तानपुर – बीजेपी से टिकट कटने के बाद आज पहली बार सार्वजनिक मंच पर सुलतानपुर में दिखेंगे वरूण गांधी , अपनी मां मेनका गांधी के चुनाव के लिए आखिरी दिन करेंगे चुनाव प्रचार , 2014 में सुलतानपुर लोकसभा सीट से भाजपा से चुनाव लड़ विजयी हुए थे वरूण गांधी । छठे चरण में 25 मई को सुलतानपुर में होना है मतदान , आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनावी प्रचार प्रसार का शोर , आखिरी क्षणों में वरूण गांधी बने मां मेनका गांधी के सार्थी , लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा सीटों के दर्जनों स्थलों पर करेंगे वरूण गांधी जनसभा ।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x