क्राइम जर्नलिस्ट(टीम)
सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की होगी स्क्रीनिंग
चिकित्सा विभाग ने लगाई 52 टीमें
सीकर, जिले के 52 परीक्षा केंद्रों पर छह से आठ नवम्बर तक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इस दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग व सैनेटाइजेशन के लिए मेडिकल टीमें लगाई गई, जो प्रथम पारी सुबह सात से नौ बजे तक स्क्रीनिंग और द्वितीय पारी में एक से तीन बजे तक स्क्रीनिंग की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में आयोजित होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 52 टीमें लगाई गई है।