क्राइम जर्नलिस्ट(टीम)*चलते ट्रॉले में लगी आग होटल संचालक की सुध बुध से टला बड़ा हादसा*
फतेहपुर शेखावाटी।* गुरुवार दोपहर सालासर से चूरू की तरफ जा रहे लोहे से भरे ट्रॉले ने होटल रॉयल पैलेस के पास अचानक आग पकड़ ली आनन-फानन में ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को एक साइड में खड़ा करके पास ही में बनी होटल रॉयल पैलेस के मालिक सतपाल थालौर महेंद्र थालौर को इसकी सूचना दी जिस पर होटल में पहले से मौजूद खोटिया सरपंच अनिल कुमार पुनिया होटल संचालक महेंद्र सहित अन्य युवाओं ने तत्परता से इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी तथा खुद ही बाल्टी लेकर होटल से पानी भर भर कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और काफी प्रयास करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया तत्पश्चात फायर ब्रिगेड की गाड़ी तथा सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई होटल मालिक की इस बहादुरी के लिए वाह जमा हुए सैकड़ों ट्रक वाले तथा अन्य लोगों ने होटल संचालक महेंद्र थालौर की प्रशंसा की।