क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)
प्रभु सिंह अध्यक्ष व मनोज मिश्रा सचिव निर्वाचित
दुद्धी सीबाए का चुनाव सम्पन्न 106 मतदाताओं ने
मताधिकार का किया प्रयोग
दुद्धी/ सोनभद्र।काफी गहमा गहमी व कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सिविल बार एसोसिएशन संघ दुद्धी का चुनाव सम्पन्न हुआ|सुबह 10 बजे से शुरू हुए मतदान धीमी गति से प्रारंभ हो दोपहर बाद गति पकड़ ली और सभी सदस्यों ने अपने मतों का प्रयोग बारी बारी से किया|चुनाव उपरांत सिविल बार संघ चुनाव 2022 -23 में प्रभु सिंह कुशवाहा अध्यक्ष व मनोज कुमार मिश्रा सचिव निर्वाचित हुए|अन्य पदों पर अन्य पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
चुनाव अध्यक्ष व सचिव पद पर कड़े मुकाबले के बीच सम्पन्न हुआ|इस दौरान कुल 106 सदस्यों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया|अध्यक्ष पद पर 105 मत वैध पाए गए वही एक मत अवैध करार दे दिया गया|जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रभु सिंह कुशवाहा को 67 मत वहीं निकटम प्रतिद्वंदी शिवशंकर एडवोकेट को 38 मत मिले|इस प्रकार प्रभु सिंह कुशवाहा 29 मतों से विजयी घोषित हुए और दुद्धी सिविल बार संघ 2022- 23 के निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किये गए|वहीं सचिव पद 106 मत पड़े और सभी वैध घोषित हुए|सचिव पद पर मनोज कुमार मिश्रा ने 70 मत पाकर अपने निकटम प्रतिद्वंदी 34 मतों से परास्त किया।
और निर्वाचित सचिव घोषित हुए|वहीं अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए|निर्विरोध निर्वाचित होने वाले में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर इंद्रेश सिंह एडवोकेट ,उपाध्यक्ष के दो पदों पर राहुल एडवोकेट व अजय धनेंद्र जायसवाल ,कनिष्क उपाध्यक्ष के पद पर अनिल प्रताप कुशवाहा ,सहसचिव प्रशासन के पद पर अंजनी कुमार यादव ,सह सचिव प्रकाशन के पद पर रविन्द्र कुमार यादव ,सह सचिव लाइब्रेरी के पद पर राकेश कुमार एडवोकेट ,कोषाध्यक्ष के पद पर अंजनी कुमार सिंह ,वरिष्ठ गवर्निंग कॉउंसिल के पद पर विनोद सिंह एडवोकेट ,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ,जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल ,वहीं कनिष्क गवर्निंग काउंसिल के पद पर नीरज कुमार एडवोकेट ,गोविंद कुमार एडवोकेट ,मो0 आरिफ एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित हुए।
मुख्य चुनाव अधिकारी राम जी पांडेय , सह चुनाव अधिकारी सत्यनारायण यादव एडवोकेट व चैयरमेन रामलोचन तिवारी ने विजेता उम्मीदवारों की नामों की संयुक्त रूप से घोषणा की| उधर समथकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव को फूल मालाओं से लाद दिया|तत्पश्चात विजय परिणाम आने के बाद अधिवक्ता जीत के बाद जुलूस के शक्ल में मां काली दरबार में पहुंचकर मत्था टेका और मां से आशीर्वाद लिया। इस दौरान काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। जीत पर सभी अधिवक्ताओं और नागरिकों ने बधाई दी है।