30 मई को मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बूथों पर दस्तक देगी बीजेपी

Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर – आकृति अग्रहरि

*30 मई को मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बूथों पर दस्तक देगी बीजेपी*

*भाजपा ने शुरू की मिशन- 2024 की तैयारी,बूथों पर एबीसी फार्मूला हो रहा तैयार*

*पिछले चार चुनाव में प्रदर्शन के आधार पर तलाशे जाएंगे कमजोर बूथ*

*30 मई से लेकर 14 जून तक ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ की थीम पर आयोजित होंगे कार्यक्रम*

*सुल्तानपुर।* नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी बूथों पर दस्तक देने की तैयारी कर रही है। इस मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पार्टी के जिला मुख्यालय पर जिला पदाधिकारियों व अभियान प्रमुखों की बैठक कर रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। मोदी सरकार 30 मई को बतौर केंद्र सरकार 8 साल पूरा करेगी। भारतीय जनता पार्टी 30 मई से लेकर 14 जून तक ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ की थीम पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।बैठक का एजेंडा केंद्र में मोदी सरकार द्वार 8 सालों में किए गए विकास के कामों को जनता से अवगत कराने के बारे में है। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी आगामी अभियानों को सफल बनाने के लिए अभी से जुट जाएं। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन 4 जून को किसान मोर्चा विधानसभाओं में वृक्षारोपण व तालाब सफाई का काम, 5 जून को महिला मोर्चा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व सेनेटरी पैड व विटामिन की गोली वितरण, 6 जून को अनुसूचित जाति मोर्चा विधानसभा स्तर पर महापुरुषों पर माल्यार्पण और गरीब बस्तियों में स्वच्छता अभियान, 7 जून को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ नगर पालिका व टाउन एरिया के वार्डो में स्वच्छता अभियान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करेंगे।इसी क्रम में 8 जून को पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण का कार्यक्रम, 9 जून को भारतीय जनता पार्टी सस्ते गल्ले की दुकानों पर गरीबों को राशन वितरण कार्यक्रम ,10 जून को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां अर्जित करने वाले लोगों का सम्मान समारोह तथा 11 जून को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करेगा। 12 जून को सरकार के लाभार्थियों के घरों पर जाकर संपर्क व सम्मान करने का कार्यक्रम और 13 जून को गरीब कल्याण सभा आयोजित होगी।भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आर.ए. वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी जिला पदाधिकारी मंडल स्तर पर 25 मई तक बैठक कर आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने की तैयारी पूर्ण कर ले। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त कार्यक्रमों के साथ 1 जून से 14 जून तक बूथ संपर्क अभियान भी चलेगा जिसमें कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों के पत्रक को घर-घर पहुंचाएंगे।भाजपा युवा मोर्चा 7 से 13 जून के बीच विकास तीर्थ बाइक रैली आयोजित करेगी। 21 जून को प्रत्येक मंडल में योग दिवस मनाया जाएगा।भाजपा विभिन्न अभियानों के माध्यम से म‍िशन 2024 की तैयारी शुरू कर देगी। लोक सभा चुनाव में पताका फहराने के ल‍िए बूथों पर जोर दिया जा रहा है। 25 मई से 31 जुलाई तक बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरन पार्टी ऐसे बूथों की सूची तैयार करेगी,जहां पिछले चार चुनावों में भाजपा प्रत्याशी बूथों पर कमजोर पड़े थे।इनमें दो लोकसभा और दो विधानसभा चुनाव शामिल हैं।कमजोर बूथों के लिए एबीसी फार्मूला तैयार कराया जा रहा है।आज बैठक में प्रवीन कुमार अग्रवाल,ज्ञान प्रकाश जायसवाल, विजय त्रिपाठी,संदीप सिंह ,घनश्याम चौहान, प्रीति प्रकाश,आनंद द्विवेदी, संजय त्रिलोकचंदी, आलोक आर्या ,सुनील वर्मा, राजेश सिंह,राजित राम,आशीष सिंह रानू,मनोज मौर्या,पूजा कसौधन,जगदीश चौरसिया ,नरेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश श्रीवास्तव, रामेंद्र प्रताप सिंह,चन्दन नारायन सिंह,डॉ रामजी गुप्ता,जिया लाल त्यागी, रेखा निषाद, गोविंद तिवारी टाड़ा,जिला मीडिया संयोजक अरूण द्विवेदी, डा. हीरा लाल मिश्रा,अनिल बरनवाल आदि मौजूद रहे।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x