बीजपुर बाजार के लोग तरस रहे हैं पानी के

Crime journalist(संपादक-सेराज खान)

प्रिंस कुमार सिन्हा संवाददाता -बीजपुर (सोनभद्र)

बीजपुर बाजार के लोग तरस रहे हैं पानी के।

बीजपुर(सोनभद्र)। सोनभद्र जिले के म्योरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा बीजपुर बाजार के लोग तरस रहे हैं पानी के लिए गौरतलब हो की बीजपुर ग्राम पंचायत जो अपने माने जाने के लिए प्रसिद्ध है जहां एनटीपीसी जैसे महारत्न कंपनी भी है। परिसर से कुछ दूर बाजार के वासी पानी के लिए समस्या झेल रहे हैं।

भीषण गर्मी के कारण लोग पानी के बूंद बूंद के लिए तरसते नजर आते हैं तो वही जनता भी आक्रोशित होने लगती है। आपको बताते चलें कि बीजपुर ग्राम पंचायत में बोर करा कर समरसेबल द्वारा पानी की सप्लाई की जा जाती है लेकिन कुछ महीनों से पानी का लेवल कम होने की वजह से पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है। पानी की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान द्वारा कुएं में मोटर डाल सप्लाई जलाया जाने लगा लेकिन कुछ महीने चलने के बाद वह भी खराब हो गया। पानी के ना मिलने की वजह से लोगों में काफी आक्रोश व्यापक है वही नहीं टैंकर द्वारा पानी चलाया जा रहा है फिर भी सात से आठ हजार की आबादी की जनसंख्या वाली यह ग्राम पंचायत तीन से चार ट्रिप पानी चलाया जा रहा है जो किसी को मिल पाता है तो किसी को खाली डिब्बा ही घर वापस जाना पड़ता है।

क्या कहती है जनता
जनता द्वारा बताया गया कि कुछ महीनों से पानी के लिए हम लोग को काफी समस्या हो रही है जनप्रतिनिधियों से बोलने के बावजूद भी ना कोई व्यवस्था हो रही है और ना कोई समस्या का समाधान किया जा रहा है जिससे हम लोगों को पानी ना मिलने पर धरना प्रदर्शन के बाद होंगे अगर ग्राम प्रधान द्वारा पानी की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगें।

इस संबंध में जब हमने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि कुछ महीनों से भीषण गर्मी होने की वजह से पानी का लेवल कम हो चुका है और कुएं में मोटर डालकर पानी की सप्लाई किए जा रही थी जो कि खराब हो गया उसे बनने के लिए भेजा गया है जल्द ही उसे बनने के बाद सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x