क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)
जिला संवाददाता- मनोज सिंह राणा
आईटीआई के 21 बच्चों को टेबलेट वितरण किया गया
टेबलेट पाकर बच्चों में खुशी की लहर
सोनभद्र। 21 मई को मां दुर्गा नेशनल आईटीआई अनपरा सोनभद्र तथा श्री साईं नेशनल आईटीआई अनपरा सोनभद्र में सत्र 2020,22 वर्ष के 31 परीक्षार्थियों को लैपटॉप/ टेबलेट का वितरण किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि विनोद कुमार पांडे वन क्षेत्राधिकारी पिपरी एवं विशिष्ट अतिथि आरडी सिंह एवं अभिषेक विश्वकर्मा, डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव, प्राचार्य ऐआरबी पीजी कॉलेज पुनीत लाल सर संघ संचालक सोनभद्र एवं सभा के अध्यक्ष केसी जैन जी रहे। सभा में उपस्थित डॉक्टर विजय प्रकाश गिरीवर शंकर तिवारी, प्रदीप कालरा, अनिल प्रधान श्रम प्रकोष्ठ जिला संयोजक, प्रमोद शुक्ला महामंत्री मंडल अनपरा उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन डॉक्टर विजय प्रताप सिंह ने किया।मुख्य अतिथि वीके पांडे ने कहा कि बच्चे इस टैबलेट का सही उपयोग किया तो वह डिजिटल इंडिया की कड़ी में अपना योगदान कर सकेंगे।सभा के अध्यक्ष माननीय केसी जैन ने कहा कि डीजी शक्ति द्वारा प्राप्त टेबलेट से बच्चे राष्ट्र एवं प्रदेश के विकास में सहभागिता कर सकेंगे। विशिष्ट अतिथि माननीय ऑडी सिंह ने बच्चों को टेबलेट के सही उपयोग पर प्रकाश डाला तथा बताया कि भारत में युवा शक्ति का प्रतिशत अन्य देशों की युवा शक्ति से ज्यादा है यदि हमारे देश के युवा अपनी प्रतिभा देश के विकास में लाएंगे तो भारत विश्व के सभी देशों से सशक्त हो जाएगा।