बालिका से जबरन साइकिल लूट ले गया अज्ञात युवक

क्राइम जर्नलिस्ट(सेराज खान-सम्पादक)

प्रमोद कुमार-वरिष्ठ पत्रकार

बालिका से जबरन साइकिल लूट ले गया अज्ञात युवक

दुद्धी/ सोनभद्र।स्थानीय नगर के म्योरपुर तिराहे पर स्थित शुलभ शौचालय के समीप शुक्रवार की शाम पांच बजे एक बालिका से एक अज्ञात युवक उस समय साइकिल लूट कर फरार हो गया जब वह घर जाने के लिए बस की प्रतीक्षा में थी ,बालिका अपने घर नौडीहा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। युवती को साइकिल एससीएसटी बालिका कल्याण योजना के तहत समाज कल्याण विभाग से कल रॉबर्ट्सगंज में साइकिल दी गयी थी जो रॉबर्ट्सगंज से बस पर साइकिल लादकर दुद्धी आयी थी।बालिका सोनांचल इंटरमीडिएट कालेज दुद्धी में कक्षा 11 की छात्रा है।बालिका ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर सायकिल लूट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सायकिल दिलाये जाने की मांग की है।पीड़िता अंजन कुमारी पुत्री रामरती ने निवासी नौडीहा ने बताया कि एक अंजान लड़का आया और मेरी साइकिल मांगने लगा जब देने से इनकार किया तो जबरजस्ती साइकिल लेकर फरार हो गया।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x