ऑक्सीजन के अभाव में व्यक्ति की मौत,व्यापार मंडल में आक्रोश

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ऑक्सीजन के अभाव में व्यक्ति की मौत , व्यापार मंडल में आक्रोश

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) विगत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में ऑक्सीजन गैस का अभाव के कारण इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में व्यापारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। मृत्यु का आरोप लगाते हुए मृतक के पुत्र धर्मपाल जायसवाल वार्ड संख्या 5 नगर पंचायत दुद्धी के निवासी फफक पड़े जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को सायं काल 6:00 बजे तबीयत बिगड़ा ।तत्काल अस्पताल लेकर के गए आधा घंटा यानी 6:30 बजे पिता का जीवन के लीला समाप्त होगी। पिता गंगा प्रसाद का उम्र 80 वर्ष प्लस बताते हुए उन्होंने कहा कि पिताजी के पूर्णता स्वस्थ थे । तत्काल ऑक्सीजन गैस की व्यवस्था मुहैया हो गई होती तो उनकी मृत्यु नहीं होती बुधवार को वाराणसी मनिकार्णिका घाट पर धर्मपाल ने अपने पिता को मुखादिन किया । पिता के उपचार कर रहे डॉक्टर ने अपने स्तर से भरपूर इलाज का प्रयास किया किंतु ऑक्सीजन गैस के अभाव में अस्पताल में दम तोड़ने पर अफसोस करते हुए दुख व्यक्त किया उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी के पदाधिकारी व सदस्य गणों ने धर्मपाल के पिता की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त ऑक्सीजन गैस की व्यवस्था करने की मांग सोनभद्र के सी0 एम 0ओ0 से किया ।व्यापारियों ने कहा कि अब तक ऑक्सीजन गैस के अभाव में इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में दर्जनों मरीजो को आकस्मिक मृत्यु होने पर आम जनता में चर्चा है ।उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी के महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य उप मंत्री अनूप कुमार डायमंड तथा उपाध्यक्ष निरंजन सहित अध्यक्ष अमरनाथ ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में दवा का अभाव एक्सरे मशीन की गड़बड़ी मलेरिया टाइफाइड और प्रसव पीड़ा से उत्पन्न महिलाओं तथा पुरुषों की परेशानी के तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से पर्याप्त ऑक्सीजन गैस तथा इलाज से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का मांग किया है । उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने 2 मिनट का मौन रखकर अमृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x