क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दो युवकों ने लगाई फांसी, पुलिस जुटी जांच में
दुद्धी/,सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी कोतवाली के दो अलग अलग गावों में दो युवकों ने किन्ही कारणों से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब वे सोकर उठे ,परिजनों ने तत्काल दोनों युवकों को बारी बारी से अस्पताल लेकर भागे जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया| पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है| प्राप्त समाचार के अनुसार बीड़र गांव के निवासी 27 वर्षीय आदित्य चौरसिया पुत्र रामेश्वर चौरसिया बीती रात्रि को अपने घर में पंखे के हुक में फंदा बना कर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई ,परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब वे सुबह सोकर उठे|
वही दूसरी तरफ कटौली गांव के 38 वर्षीय पेशे से मजदूर कमलेश कुमार पुत्र राम लाल ने भी घर मे पंखे के हुक के सहारे फांसी लगा ली । पुलिस दोनो मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया ,वही घटना की जांच में जुट गई है | कमलेश के आत्मा हत्या के कदम उठाने का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है ,वहींआदित्य ने किन कारणों से फांसी लगाई यह पता नहीं चल सका है |