पूर्व मंत्री के बेटे पर जालसाजी का मुकदमा

Crime journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर आकृति अग्रहरि*

*पूर्व मंत्री के बेटे पर जालसाजी का मुकदमा*

सुल्तानपुर – धोखाधड़ी में पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी के पुत्र मुकेश पर दर्ज हुआ मुकदमा। कोर्ट के आदेश पर पूर्व मंत्री जयनारायन के बेटे व चार अन्य पर केस दर्ज। तीस लाख रुपये में चार बीघा जमीन का बैनामा कराने वाले पूर्व मंत्री जयनारायन तिवारी के पुत्र मुकेश धोखाधड़ी के केस में फंस गए हैं। जमीन का बैनामा करने वाले शख्स के बेटे ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी करके जमीन खरीदने का केस जयसिंहपुर कोतवाली में दर्ज कराया है। इसमें बैनामा करने व गवाही में शामिल चार लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

श्याम अग्रहरि / सेराज खान / गोविंद अग्रहरि / नितेश पाण्डेय

श्याम अग्रहरि, दुद्धी सोनभद्र, सम्पर्क : 8726305091

Related Posts

Read also x